वाशिंगटन । विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप प्रशासन के नये सदस्यों, राजन...
वाशिंगटन। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप प्रशासन के नये सदस्यों, राजनीतिक नेताओं के अलावा अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की। डाॅ. जयशंकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में इन मुलाकातों की तस्वीरें साझा कीं। श्री ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में वह सबसे आगे की पंक्ति में राष्ट्रपति के पोडियम के ठीक सामने बैठे दिख रहे हैं। बाद में शाम के समारोह के दौरान उन्होंने हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर जाॅनसन तथा सदन में बहुमत यानी रिपब्लिकन पार्टी के नेता जॉन थून और नये प्रशासन के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकात की। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जे मिली से भी भेंट की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
No comments