Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भाजपा खुलेआम करती है आचार संहिता का उल्लंघन: आप

  नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्ल...

 

नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जबकि मुख्यमंत्री आतिशी के ख़िलाफ़ तुरंत प्राथमिकी दर्ज हो जाती है। श्री केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, “इनके नेता खुलेआम पैसे बाँटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चेन आदि बाँटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के ख़िलाफ़ तुरंत प्राथमिकी हो जाती है।” उन्होंने कहा “आम आदमी पार्टी पूरी व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ़ करना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।”आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा “पुलिस इनकी, मनमानी इनकी, प्राथमिकी इनकी। इसलिए भाजपा के नेता द्वारा खुलेआम, कैश, कंबल, साड़ी बांटने पर, फर्जी वोट बनवाकर कानून की धज्जियां उड़ाने पर कोई प्राथमिकी नहीं, और मुख्यमंत्री के खिलाफ़ प्राथमिकी?”उन्होंने कहा “हम भाजपा की ऐसी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं। दशकों से जंग लगी व्यवस्था को बदलने निकले हैं, पुरानी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं, तो तड़पेंगे तो सही। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं।” ग़ौरतलब है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सुश्री आतिशी के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

No comments