Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, March 14

Pages

ब्रेकिंग

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ रही भीड़, फेरे बढ़ाने की उठी मांग

  रायपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने और आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि अधिकांश ...

 

रायपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने और आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्री किसी तरह मेले में शामिल हो रहे है। दुर्ग से प्रयागराज होकर चलने वाली नौतनवा, सारनाथ और गोंदिया-बरौनी जैसी ट्रेनों में जितनी भीड़ देखी जा रही है, उतनी ही स्पेशल ट्रेनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। हालांकि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को रेलवे अलग-अलग तारीखों में चला रहा है। एक ट्रेन तो केवल दुर्ग और कटनी के बीच चार फेरों के लिए दौड़ रही है, ताकि कटनी पहुंचकर किसी दूसरी ट्रेनों से लोग प्रयागराज पहुंच सकें। वहीं, वापसी में कटनी से दुर्ग आने वालों को सुविधा मिल सके। बावजूद इसके स्पेशल ट्रेनें कम पड़ रही है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्री, अधिकारियों से ट्रेनों की संख्या और उनके फेरे बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, पांच फरवरी और 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को चलेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू, एक एसी थ्री, 14 स्लीपर, चार जनरल एवं दो एसएलआर, आरडी सहित 22 कोच उपलब्ध रहेगी।इसी तरह जिन ट्रेनों को पहले से ही कुंभ के लिए चलाने की सूची जारी गई थी, उसमें ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग से आठ फरवरी को चलेगी और वाराणसी से 10 फरवरी वापस दुर्ग के लिए रवाना होगी।

No comments