रायपुर। गरियाबंद जिले में हुई चार दिन चली मुठभेड़ में पुलिस ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनमें से 12 नक्सलियों की पहचान हो गई है। ...
रायपुर।
गरियाबंद जिले में हुई चार दिन चली मुठभेड़ में पुलिस ने 16 नक्सलियों को
ढेर कर दिया था। इनमें से 12 नक्सलियों की पहचान हो गई है। उन पर
छत्तीसगढ़़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लगभग तीन करोड़ रुपये का इनाम घोषित
था। इसमें कुख्यात नक्सली जयराम उर्फ चलपति पर 90 लाख रुपये, गुड्डू और
सत्यम गावड़े पर 65-65 लाख, आलोक उर्फ मुन्ना पर 18 लाख और मन्नू पर 14 लाख
का इनाम था। इस मुठभेड़ में नौ-नौ लाख के नक्सली इनामी शंकर, कलमू देवे,
मंजू और रिकी भी ढेर हो गए थे। वहीं, तीन-तीन के इनामी नक्सली जैनी उर्फ
मासे, रामे ओयम व सुखराम भी मारे गए थे। उधर, जयराम का शव लेने के लिए
गुरुवार को उसका ससुर लक्ष्मण राव आंध्र प्रदेश से रायपुर पहुंचा था। वे शव
लेकर रवाना हो गए है। उन्होंने बताया कि अखबारों से मौत की खबर मिली है।
उन्होंने आगे बताया कि जयराम को नक्सली गतिविधियों से दूर रहने के लिए कई
बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माना।
No comments