Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मांडविया ने भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को किया सम्मानित

नयी दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ...

नयी दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम को पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर सम्मानित किया। डॉ. मंडाविया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समावेशी खेल भागीदारी के दृष्टिकोण का हवाला देते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है। यदि आप दिव्यांग हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप देश को गौरवान्वित नहीं कर सकते। और आपकी जीत इसका प्रमाण है। चयन की कठोर प्रक्रिया से लेकर श्रीलंका में प्रदर्शन तक भारतीय पीडी क्रिकेट टीम द्वारा दिखाया गया जुनून आपकी अपार क्षमता को उजागर करता है। छह में से पांच मैच जीतना और इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।”

No comments