रायपुर । छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव से बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित होंगी। शिक्षकों पर फरवरी में डबल टेंशन आ जाएगा। छत्तीसगढ़ में नि...
रायपुर
। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव से बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित
होंगी। शिक्षकों पर फरवरी में डबल टेंशन आ जाएगा। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन
आयोग ने निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। 11-23 तक फरवरी तक वोटिंग है। इन
सबके बीच 14 फरवरी से CBSE और ICSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
वहीं 1 मार्च से CG बोर्ड की भी परीक्षाएं हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर
बड़ा असर पड़। इन सबको लेकर शालेय शिक्षक संघ का कहना है कि टीचर्स चुनाव
में व्यस्त रहेंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। वहीं कांग्रेस ने
बोर्ड परीक्षा के दौरान चुनाव कराने का विरोध किया है, जबकि डिप्टी सीएम
अरुण साव ने कहा है कि, परीक्षा के साथ चुनाव भी जरूरी है। छत्तीसगढ़ में
निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर
पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे।
निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की भी घोषणा कर दी है। 3 चरण में 17, 20 और
23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे 18, 21 और 24
फरवरी को आएंगे। प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च होगी से होगी,
जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए करीब
5 लाख 71 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। एग्जाम के लिए बोर्ड
ने करीब 2500 परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया है।
No comments