इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इकाई का शपथ ग्रहण कल रायपुर। 15 साल बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इकाई का चुनाव 22 दिसंबर को सम्पन्न हुआ...
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इकाई का शपथ ग्रहण कल
रायपुर।
15 साल बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इकाई का चुनाव 22 दिसंबर को
सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में 527 सदस्यों ने मत का प्रयोग किया। हर साल
मनोनयन से चुनाव होता था। अब नई टीम चिकित्सकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर
काम करने के लिए तैयार है। ये बातें प्रेसवार्ता के दौरान एसोसिएशन के
अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कही। उन्होंने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
रायपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 19 जनवरी को कालीबाड़ी स्थित आई.एम.ए.
भवन स्थल पर आयोजित है। उन्होंने कहा कि जब डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री थे,
उस समय कालीबाड़ी के पास एसोसिएशन के भवन निर्माण के लिए 1200 वर्गफीट जमीन
आवंटित की गई थी। इस जमीन पर बनने वाले मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि शपथ
ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। विशिष्ट
अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल
होंगे। रायपुर के चारों विधानसभा के विधायक अतिथि होंगे। भवन
में 2 छोटे और 1 बड़े सेमिनार हॉल का निर्माण होगा। भवन में 10 कमरे भी
बनाए जाएंगे, जिसमें प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आने वाले चिकित्सकों के
रूकने और खाने की व्यवस्थाएं होंगी। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के लिए
शासन से 1 करोड़ रुपए सहयोग राशि मिलने का आश्वासन मिला है। इस मौके पर
रायपुर और नवा रायपुर के चुनाव में विजयी प्रत्याशी शपथ लेंगे। इस मौके पर
सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ. केतन साह, डॉ. किशोर झा, डॉ.
सुरेन्द्र शुक्ला व डॉ. पीयू सक्सेना आदि मौजूद थे।
No comments