मुंबई । बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) फ्रेम्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया ...
मुंबई
। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को फेडरेशन ऑफ
इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) फ्रेम्स का ब्रांड
एंबेसडर बनाया गया है। मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए प्रतिष्ठित फिक्की
फ्रेम्स इस साल अपनी
25वीं सालगिरह का जश्न मनाने जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार
आयुष्मान खुराना को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। आयुष्मान खुराना अब
भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चेहरे के रूप में इस आयोजन से
जुड़े हैं। इस साल के खास संस्करण का थीम राईस : रिडिफायनिंग इनोवेशन ,
सस्टेनेबिलिटी ,
एंड एक्सीलेंस है, जो इस बात को रेखांकित करता है कि फिक्की फ्रेम्स ने
किस प्रकार नैरेटिव्स को आकार देने, क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने और मीडिया व
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विकास में योगदान दिया है।हर साल मुंबई में
आयोजित होने वाला यह इवेंट दुनिया भर के प्रभावशाली व्यक्तित्वों, क्रिएटिव
प्रोफेशनल्स, और पॉलिसी मेकर्स को एक साथ लाता है। इसमें उभरते ट्रेंड्स,
नई तकनीकों, और मनोरंजन जगत की प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा होती है।
आयुष्मान खुराना ने कहा, फिक्की फ्रेम्स के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में
सिल्वर जुबली वर्ष में चुना जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। एक ऐसे
इंसान के रूप में, जो चंडीगढ़ से मुंबई केवल सपने लेकर आया था, मैंने कभी
यह कल्पना नहीं की थी कि मेरी यात्रा इतनी अविश्वसनीय होगी। आज, मेरा काम न
केवल लोगों के जीवन को छूता है, बल्कि यह भारत की समृद्ध पॉप कल्चर का
हिस्सा भी बन गया है। इस नई भूमिका में, मैं फिक्की की उत्कृष्ट टीम के साथ
मिलकर इनोवेशन का जश्न मनाने और हमारी इंडस्ट्री की निरंतर उत्कृष्टता को
उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
No comments