गुरुग्राम । क्रिकेट के महानायक कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि ऑलराउंडर बनने के लिए व्यक्ति को जीवन के शुरुआती सीखने के चरण में सर्वांगीण रू...
गुरुग्राम । क्रिकेट के महानायक कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि ऑलराउंडर बनने के लिए व्यक्ति को जीवन के शुरुआती सीखने के चरण में सर्वांगीण रूप से विकसित होने की आवश्यकता होती है। आज यहां सत्य स्कूल गुरुग्राम के वार्षिक खेल दिवस ‘सत्यन स्पर्धा’ के अवसर पर कपिल देव ने स्कूल के नवनिर्मित क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया और सत्यनों के साथ एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला। इस कार्यक्रम के दौरान खेल क्षेत्र में करियर के अवसरों पर सत्र भी आयोजित किया गया, जिनमें पेशेवर एथलेटिक्स, कोचिंग, खेल प्रबंधन और खेल चिकित्सा में उपलब्ध अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
No comments