Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बजट में महंगाई कम करने की योजना बताएँ मोदी: खरगे

  नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि महंगाई चरम पर है और इससे लोगों का जीवन कठिन हो गया है, इसलिए प्रधानमंत्री न...

 

नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि महंगाई चरम पर है और इससे लोगों का जीवन कठिन हो गया है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि बजट में जनता की बचत बढ़ाने के क्या प्रावधान किए जा रहे हैं। श्री खरगे ने लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल किया और कहा, “श्री नरेंद्र मोदी जी, क्या बजट में जनता की बचत बढ़ाने का है कोई प्लान या कमरतोड़ महँगाई से जनता को करते रहेंगे परेशान।” उन्होंने कहा, “पिछले 6 महीनों में रोज़मर्रा की चीज़ों में गगनचुंबी उछाल, जरूरी दवाइयाँ, तेल, चाय, कॉफ़ी, बिस्कुट, साबुन, आदि...सबकी क़ीमतों बनी जनता के जी का जंजाल।” श्री खरगे ने कहा, “जीएसटी के बेसमझ रेट और टैक्स के बोझ से पिसता हर इंसान, ख़पत गिरा, आर्थिक सुस्ती से चिंतित पूरा हिंदुस्तान। नौ-नौ 9 प्री-बजट कंसल्टेशन की कोई नहीं है अहमियत, जब 'महँगाई कैसे घटेगी' इस पर चर्चा की नहीं है आपकी नीयत। जनता को लूटकर अरबपति मित्रों को फ़ायदा पहुँचाना है भाजपा का काम, आने वाले चुनावों में जागृत जनता भाजपा को सबक सिखाएगी, देगी ऐसा परिणाम।”

No comments