इंदौर। 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेंगे। इसी के साथ वह अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। यह अमेर...
इंदौर। 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शपथ लेंगे। इसी के साथ वह अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। यह अमेरिका के राजनीतिक इतिहास का अहम दिन होगा। ट्रंप पहले कार्यकाल के बाद चुनाव हार गए थे। उसके बाद उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ा, जो कि वह जीत गए। ऐसा करने वाले पहले राष्ट्रपति हैं। आमतौर पर अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के सामने होता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अमेरिका में पड़ रही ठंड की वजह से कांग्रेस परिसर के अंदर ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप उद्घाटन भाषण देंगे, जिसमें वह अमेरिका के नागरिकों के सामने सरकार का रौडमेप देंगे। वह सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे गंभीर मुद्दों पर आदेश देंगे। अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ट्रम्प को राष्ट्रपति की शपथ दिलाएंगे। यह अमेरिका के समय अनुसार दोपहर 12 बजे होगा। समारोह आमतौर पर लगभग एक घंटे तक ही चलता है, लेकिन इस बार इसकी अवधि को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान ट्रम्प का समर्थन करने वाले अरबपतियों का धन्यवाद किया जा सकता है।
No comments