रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में डेढ़ वर्ष पहले यानी सितंबर 2023 में निकली प्रोफेसर भर्ती अभी तक पूरी नहीं हुई है।...
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) में डेढ़ वर्ष पहले यानी सितंबर 2023 में निकली प्रोफेसर भर्ती अभी तक पूरी नहीं हुई है। मगर, 51 नए पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछली बार वर्ष 2015 में भी 69 पदों के लिए भर्ती निकली थी। भर्ती के लिए आवेदन भी मंगवाए गए थे, लेकिन बाद में भर्ती को रद कर दिया गया था। 2023 में निकाली गई भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी चिंतित है। इन पदों के लिए 1,200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जानकारी के मुताबिक आवेदनों का सत्यापन भी हो चुका है। जल्द ही पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति मंगाई जाएगी। इसके बाद साक्षात्कार की तिथियां घोषित की जाएगी। पिछले वर्ष से ये भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 2023 में पहले 49 पदों पर भर्ती होनी थी, तब 400 आवेदन आए थे। इसके बाद पदों की संख्या बढ़ाकर 60 किया गया, जिसकी वजह से संशोधित विज्ञापन निकाला गया। इससे अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने का मौका मिला, जिसमें लगभग 800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा हिंदी के लिए आवेदन आए हैं। 26 विषयों के 60 पदों के लिए हो रही भर्ती में 10 प्रोफेसर, 25 एसोसिएट प्रोफेसर और 25 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हैं। बता दें कि पीआरएसयू अध्ययनशाला में 249 शैक्षणिक पद स्वीकृत हैं, जिसमें आधे से ज्यादा पद खाली हैं। बहुत सारे विभाग अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे चल रहे हैं। नियमित प्रोफेसर नहीं होने के कारण दूसरे विभाग के प्रोफेसरों को विभागाध्यक्ष बनाया गया है।
No comments