मेलबर्न । डेनमार्क के स्टार टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूणे ने मंगलवार को पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में चीन के झांग झिझेन को हराकर ऑस्ट...
मेलबर्न । डेनमार्क के स्टार टेनिस खिलाड़ी होल्गर रूणे ने मंगलवार को पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में चीन के झांग झिझेन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के दूसरे दौर में जगह बना ली है। आज यहां मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीन घंटे दस मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मकाबले में होल्गर रूणे ने झांग झिझेन पर 4-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की। अगले दौर में रूणे का मुकाबला इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा।
No comments