Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, March 26

Pages

ब्रेकिंग
latest

राहुल गांधी से मीटिंग से पहले बदले गए 11 जिलाध्यक्ष

रायपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर सीधे बातचीत करने वाले हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में कांग्...

रायपुर । कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर के कांग्रेस जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर सीधे बातचीत करने वाले हैं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 10 जिलों में 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मंजूरी के बाद कांग्रेस राहुल से मीटिंग के लिए जिला अध्यक्षों को 3 चरणों में बुलाया गया है। पहली मीटिंग 27 मार्च को, दूसरी मीटिंग 30 मार्च को और तीसरी मीटिंग 3 अप्रैल को है। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से 3 अप्रैल को बातचीत करेंगे। पार्टी के नेताओं के मुताबिक कांग्रेस में इंदिरा गांधी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब जिला अध्यक्षों से हाई कमान का सीधा संवाद होगा। लिस्ट के जारी होने के बाद अब संभावना है कि प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जा सकती हैं।
 इन जिलों में बदले गए अध्यक्ष:

    बालोद – चंद्रेश हिरवानी
    दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर
    नारायणपुर – बिसेल नाग
    कोंडागांव – बुधराम नेताम
    कोरबा (शहर) – नाथुलाल यादव
    कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान
    बलौदा बाजार – सुमित्रा घृतलहरे
    सारंगढ़- बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
    सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
    बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह
    बेमेतरा – आशीष छाबड़ा

हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने भी संकेत दिए थे कि जल्द ही संगठन में कई नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा था कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक खाली पदों को भरा जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा।

इससे पहले, नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। अब 11 और जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस का प्रदेश संगठन नए स्वरूप में तैयार हो रहा है।

कांग्रेस के लिए यह बदलाव 2029 की तैयारियों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 3 अप्रैल को राहुल गांधी का संवाद प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए बेहद अहम रहेगा। अब देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में और कौन-कौन से जिलों में बदलाव किए जाते हैं।

No comments