Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, March 18

Pages

ब्रेकिंग
latest

रायपुर के आईटीबीपी कैंप में जवान ने 18 राउंड फायर कर की एएसआई की हत्या

रायपुर। रायपुर के करीब मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में सोमवार को बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह ...

रायपुर। रायपुर के करीब मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में सोमवार को बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को करीब 18 राउंड गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सरोज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच कर रही पुलिस की ओर से अभी तक अधिकृत तौर पर झगड़े का कारण नहीं बताया गया है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। आशंका है कि सिपाही और एएसआई के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था। गुस्साए सिपाही सरोज कामर ने सर्विस रिवाल्वर से एएसआई पर गोली चला दी। अस्पताल ले जाए गए एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चर्चा यह भी है कि एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया ने वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर अपशब्द बोलते देते हुए सिपाही को फटकार लगाई थी। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपित ने गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। वहीं, अन्य जवानों ने आरोपित को कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया। रायपुर ग्रामीण के एएसपी ने इस घटना की पुष्टि की है। 

No comments