नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्वकप 2027 में अपनी भागीदारी को लेकर कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना मुश्किल ह...
नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्वकप 2027 में अपनी भागीदारी को लेकर कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। मैं अभी अच्छा खेल रहा हूं और टीम के साथ खेल का आनंद उठा रहा हूं। रोहित ने सोमवार को 2027 संस्करण में अपनी भागीदारी पर कहा, “अभी यह कहना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैं अपने सभी विकल्प खुले रख रहा हूँ। मैं देखना चाहता हूँ कि मैं कितना अच्छा खेल रहा हूँ। अभी, मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूँ और इस टीम के साथ हर चीज का आनंद ले रहा हूँ।” आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जीत दिलाने के बाद रोहित ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि अगला विश्व कप अभी भी भविष्यवाणी करने के लिए बहुत दूर है। उन्होंने कहा, “भारत के लिए खेलना बहुत गर्व की बात है और जिस तरह से यह टीम खेल रही है, मैं इसे छोड़ना नहीं चाहता।” उन्होंने कहा, “इस टीम के साथ खेलना बहुत खुशी और आनंद मिलता है। जब तक मैं उस जुनून को महसूस करता हूँ, मैं यहाँ रहूँगा।”
No comments