रायपुर । 37वें नेशनल गेम्स में मिनी गोल्फ में कांस्य पदक जीतने वाली रायपुर की रंजीता खलखो का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ...
रायपुर । 37वें नेशनल गेम्स में मिनी गोल्फ में कांस्य पदक जीतने वाली रायपुर की रंजीता खलखो का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में रंजीता खलखो को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रंजीता खलखो को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह ने खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे।
No comments