Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, April 11

Pages

ब्रेकिंग
latest

छत्तीसगढ़ का तुलसी है यूट्यूबर्स का गांव... 40 से ज्यादा चैनल

   रायपुर। यूट्यूब जैसी ही चमत्कृत करने वाली कहानी है तुलसी नेवरा की। रायपुर से 45 किमी दूर स्थित इस गांव को ‘भारत का यूट्यूबर गांव’ कहा ज...

 

 रायपुर। यूट्यूब जैसी ही चमत्कृत करने वाली कहानी है तुलसी नेवरा की। रायपुर से 45 किमी दूर स्थित इस गांव को ‘भारत का यूट्यूबर गांव’ कहा जा रहा है। कुछ साल पहले तक इसकी पहचान एक औद्योगिक क्षेत्र की थी। यहां अदाणी का पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट, प्लास्टिक फैक्ट्री और राइस मिल है। गांव में ही कॉलेज और आईटीआई भी है। लेकिन, इससे और पहले जाएं तो देश के दूसरे गांवों की तरह यहां के लोगों की दिनचर्या संगीतमय थी। कला इनके रगों में थी। कोई रामलीला में लोगों को गुदगुदाता तो कोई रावण बनकर सिहरन पैदा कर देता। किसी की आवाज में जादू था तो किसी की अंगुलियां तबले पर फिरकने के लिए लालायित रहती थीं।


No comments