Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, April 6

Pages

ब्रेकिंग

नक्सलियों ने सड़क पर लगाया था 45 किलो का आईईडी, डिफ्यूज करते ही दूर तक उड़ी मिट्टी

  बीजापुर। बीजापुर के पालनार कैंप से शुक्रवार सुबह एरिया डॉमिनेशल के लिए निकली सुरक्षाबलों की टीम को नक्सलियों क्षरा लगाया गया 45 किलो का ...

 

बीजापुर। बीजापुर के पालनार कैंप से शुक्रवार सुबह एरिया डॉमिनेशल के लिए निकली सुरक्षाबलों की टीम को नक्सलियों क्षरा लगाया गया 45 किलो का आईईडी मिला। यह आईईडी चेरपाल से दो किमी दूर पालनार रोड पर मिला। नक्सली इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने इसे डिफ्यूज कर दिया। जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बीडीएस बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की टीम के द्वारा मौके पर आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और दूर तक मिट्टी उड़ी। नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा पार्टी के वाहन को निशाना बनाने के लिए 45 किग्रा का आइईडी चेरपाल- पालनार मार्ग में लगाया गया था। आईईडी कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका स्वीच लगभग 150 मीटर की दूरी पर था। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के थाना कोहकामेटा इलाके में के कैंप कुतूल से आईटीबीपी, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए कुतुल और नवीन कैम्प बेड़माकोटी के मध्य रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान कैम्प कुतूल से 1.5 किमी. बेड़माकोटी की ओर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट हुआ। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत सामन्य है। घटना के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं।

No comments