रायपुर। राजधानी के प्रमुख बाजारों में वक्फ बोर्ड की 500 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है. कई जमीनों को फर्ज...
रायपुर।
राजधानी के प्रमुख बाजारों में वक्फ बोर्ड की 500 करोड़ रुपए से अधिक कीमत
की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है. कई जमीनों को फर्जी तरीके से
खरीदकर रजिस्ट्री भी करवा ली गई है. ऐसी जमीनों की रजिस्ट्री को रद्द कराने
के लिए वक्फ बोर्ड ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की थी. इस मामले में
कभी भी इन फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले लोगों के ऊपर FIR दर्ज हो सकती है.
छत्तीसगढ़
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर
वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए गए कब्जों को हटाने और फर्जी रजिस्ट्री को रद्द
करने की मांग की है. साथ ही कलेक्टर को भी पत्र भेजा है कि फर्जी रजिस्ट्री
को रद्द कराकर जमीन, मकान पर काबिज लोगों पर FIR दर्ज कराई जाए. साथ ही
कब्जा खाली कराया जाए.
इस मामले में छत्तीसगढ़ बक्फ बोर्ड के
अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने लल्लूराम डॉट काम से कहा कि अवैध तरीके से
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की जमीन को भू-माफिया ने बेचा है. बेचने वाला अज्ञात
है. ऐसा करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा जमीन में किया गया है. सभी कलेक्टर
और SSP को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ FIR
दर्ज की जाए. डॉ. सलीम ने कहा, जयस्तंभ चौक, सिविल लाइन, डीडी नगर, गोल
बाजार सहित कई जगह पर भूमाफिया ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा किया है.
इन इलाकों की जमीन पर भूमाफिया ने किया है कब्जा
बता
दें कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सलीम राज के अनुसार राजधानी के प्रमुख
बाजारों में से मालवीय रोड, सदरबाजार, हलवाई लाइन, बैजनाथपारा, मोतीबाग,
शास्त्री बाजार, टिकरापारा, लाखेनगर आदि इलाकों में वक्फ बोर्ड की करोड़ों
की जमीनों पर भू-माफिया और प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है. डॉ. सलीम
ने कहा, विष्णुदेव साय की सरकार जीरो टॉलरेंस सरकार है. इस सरकार में
बिल्कुल भी भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा. जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों
पर जल्द कार्रवाई हो सकती है.
No comments