रायपुर में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है। एक्सप्रेस-वे पर आज एक युवक का शव मिला। खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव की श...
रायपुर में पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है। एक्सप्रेस-वे पर आज एक युवक का शव मिला। खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद बिना कफन के ही पिकअप में डालकर पुलिस ले गई। दरअसल, सोमवार सुबह शंकर नगर एक्सप्रेस-वे नाले में एक युवक का शव और बाइक क्रमांक CG 04 PF 5676 बरामद हुआ। जिसे घटनास्थल से पुलिस ने जब्त किया है। उसकी पहचान 25 वर्षीय मेघराज के रूप में हुई है, जो गरियाबंद जिले के चंपारण का रहने वाला था। एक्सप्रेस-वे के पास नाले में एक युवक की लाश मिली। खम्हारडीह थाना पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। यह हादसा है या हत्या ये स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना स्थल पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची थी। फिलहाल, पुलिस की टीम आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
No comments