रायपुर। डिकलोफेनक जेल की खरीदी को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। दवा निगम ने दवा कंपनी को फायदा पहुंचाते हुए पांच करोड़ 48 लाख अधिक देकर...
रायपुर। डिकलोफेनक जेल की खरीदी को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। दवा निगम ने दवा कंपनी को फायदा पहुंचाते हुए पांच करोड़ 48 लाख अधिक देकर 45 लाख ट्यूब की खरीदी की है। डिकलोफेनक जेल की खरीदी की तुलना राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन से की। यह दवा जोड़ों के दर्द, गठिया और सूजन आदि में काम आती है। इसी दवा के 20 ग्राम ट्यूब का रेट पांच रुपये 10 पैसे है। जबकि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के द्वारा खरीदी गई 30 ग्राम की ट्यूब की कीमत 21 रुपये 16 पैसे है।
No comments