Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 1

Pages

ब्रेकिंग

केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढोतरी

  नयी दिल्ली । सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर में दो प्रतिशत की बढोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रध...

 

नयी दिल्ली । सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर में दो प्रतिशत की बढोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बढोतरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 से बढकर 55 प्रतिशत हो जायेगी। इससे 48.66 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे केन्द्रीय खजाने पर वार्षिक 6614 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ते की नयी दरें इस वर्ष पहली जनवरी से लागू होंगी। सरकार ने एक बयान में कहा कि महंगाई भत्ते की नयी दरें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में निर्धारित और स्वीकृत फार्मूले के तहत तय की गयी हैं। 

No comments