रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज शुक्रवार शाम दिल्ली रवाना होंगे। जहां वे कांग्रेस आलाकमान को ED की कार्र...
रायपुर
। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज शुक्रवार शाम
दिल्ली रवाना होंगे। जहां वे कांग्रेस आलाकमान को ED की कार्रवाई, कथित
जासूसी और नगरीय निकाय चुनाव की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। इस दौरान वे
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात
करेंगे।
ED की कार्रवाई पर सवाल
दीपक बैज ने कहा कि ED की
कार्रवाई द्वेषपूर्ण और राजनीतिक दबाव में की जा रही है। उन्होंने बताया कि
कांग्रेस कार्यालय में अधिकारियों ने समन भेजा और प्रदेश महामंत्री मलकीत
सिंह गैदू से दो दिनों तक पूछताछ की गई। पहले दिन उनसे कांग्रेस भवन
निर्माण की जगह व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई और फिर अगले दिन जब कांग्रेस ने
प्रदर्शन किया तब अधिकारियों ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी को हटाने के लिए
कह दिया गया। उनका आरोप है कि यह कार्रवाई सरकार के इशारे पर हो रही है
ताकि कांग्रेस को दबाया जा सके। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह
गैदू से ED ने दो दिन पूछताछ के लिए बुलाया। बैज ने पंचायत चुनाव को लेकर
भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकारी मशीनरी का खुला
दुरुपयोग किया गया और कांग्रेस समर्थित जीते हुए सदस्यों को धमकाया जा रहा
है। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की जानकारी कांग्रेस हाईकमान को दी
जाएगी ताकि आगे की रणनीति तय की जा सके। बैज ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक
संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर
रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन
करेगी।
No comments