Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 29

Pages

ब्रेकिंग
latest

मुझे भरोसा था मैच जीता सकता हूं: अभिषेक

   विशाखापत्तनम । दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कहा कि मुझे स्वयं पर भरोसा था कि मैं मैच जीता सकता हूं। मैंने पिछले वर्ष मै...

 

 विशाखापत्तनम । दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कहा कि मुझे स्वयं पर भरोसा था कि मैं मैच जीता सकता हूं। मैंने पिछले वर्ष मैच को समाप्त करने को ध्यान में रखते हुए अभ्यास किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का हीरो बल्लेबाज आशुतोष ने कहा, “मैंने पिछले वर्ष के मैचों से बहुत कुछ सीखा है। तब मैं दो-तीन मैचों में अपनी टीम को जीत के बहुत करीब ले जाता था, लेकिन मैच फिनिसर की भूमिका नहीं निभा पाता था। मैंने पिछले वर्ष बस इसी पर ध्यान दिया कि मुझे मैच फिनिसर की भूमिका अदा करनी है। घरेलू क्रिकेट के दौरान भी मैंने ऐसा ही किया। उन्होंने कहा, “मुझे खुद पर भरोसा है कि अगर मैं अंतिम गेंद तक खेलूंगा तो मैच का पास पलट सकता है। मुझे बस शांत रहना था और मैच को जीत के बहुत करीब ले जाना था। मुझे इस बारे में भी स्पष्ट रहना था कि मुझे कौन से शॉट खेलने हैं। मुझे वही शॉट खेलने थे, जिसका मैंने नेट्स पर अभ्यास किया था।” उल्लेखनीय है कि कल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने ऐसे समय बल्लेबाजी करने आये जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 113 रन पर अपने छह विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे समय में उन्होंने विपराज निगम के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज की ओर ले गये। आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 66) रनों की मैच विजयी पारी खेली।

No comments