Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 27

Pages

ब्रेकिंग
latest

धोनी की स्टंपिंग की पूर्व क्रिकेटरों ने की तारीफ

    चेन्नई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह ध...

  

चेन्नई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की चुस्त स्टंपिंग को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी तारीफ की हैं। धोनी भले ही 43 साल के हो गए हो लेकिन विकेट के पीछे वह विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन देखने योग्य है। धोनी ने रविवार को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मैच में नूर अहमद की गेंद पर जिस तरह से सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग की वह काबिलेतारीफ थी इसके लेकर पूर्व सीएसके टीममेट मैथ्यू हेडन फिर से उनके मुरीद हो गए। यह गुगली गेंद सूर्यकुमार के बाहरी किनारे को बीट करते हुए धोनी के दस्ताने में ज्यों पहुंची, धोनी ने गिल्लियों को उड़ाने में सेकंड के आठवें हिस्से से भी कम का समय (0.12 सेकंड) लिया। इस गेंद पर सूर्यकुमार 29 रनों पर आउट हुए थे और 51 रनों की साझेदारी टूटी थी इसी के साथ सीएसके मैच में वापसी कर ली थी। हेडन ने टी-20 टाइमआउट शो में कहा कि धोनी आज बेहतरीन थे। ऐसी गेंदों को कलेक्ट करना भी थोड़ा कठिन होता है क्योंकि गेंद के एंगल में बल्लेबाज भी आ जाता है। लेकिन उन्होंने स्टंपिंग में फुर्ती की तेजी दिखाई। वह अब भी बेहतरीन हैं। सीएसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि धोनी कठिन कीपिंग का अभ्यास करते हैं। वहीं सीएसके टीममेट रहे पीयूष चावला ने कहा कि इस सत्र के पहले उन्होंने शायद नूर के खिलाफ कीपिंग का अभ्यास किया होगा। उन्होंने कहा कि अगर आपने किसी गेंदबाज के खिलाफ पहले कीपिंग का अभ्यास नहीं किया हो तो यह कठिन होता है। मुझे लगता है कि उन्होंने सीजन के पहले नूर के खिलाफ कीपिंग का अभ्यास किया होगा। वह नए गेंदबाजो के खिलाफ अक्सर ऐसा करते हैं। हालांकि मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था क्योंकि मैं उनके खिलाफ पहले भी गेंदबाजी कर चुका था। हालांकि नए और विशेषकर कलाइयों के स्पिनरों के खिलाफ वह ऐसा करते हैं। वह 10-12 गेंद ही ऐसा अभ्यास करके गेंदबाज की रिस्ट पोजिशन को समझ लेते है।

No comments