Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, March 18

Pages

ब्रेकिंग
latest

महाराष्ट्र मंडल ने किया सचिन तेंदुलकर का सम्मान

00 मंडल की विस्तृत जानकारी सुनकर आश्चर्य मिश्रित खुशी व्यक्त की सचिन ने, अगले रायपुर दौरे में मंडल आने का किया वादा रायपुर। इंटरनेशनल मास्ट...

00 मंडल की विस्तृत जानकारी सुनकर आश्चर्य मिश्रित खुशी व्यक्त की सचिन ने, अगले रायपुर दौरे में मंडल आने का किया वादा

रायपुर। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेलने के लिए रायपुर पहुंचे ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन रमेश तेंदुलकर का नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टे्डियम में महाराष्ट्र मंडल ने सम्मान किया। इस मौके पर मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने सचिन को महाराष्ट्र मंडल आमंत्रित किया। जिसे उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए अगले रायपुर विजिट में मंडल आने का वादा किया।

मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल ने बताया कि अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन दंडवते, दिव्यांग बा‍लिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर, मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, संत ज्ञानेश्वर स्कूुल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर, वरिष्ठ सभासद अनिल श्रीराम कालेले, भगीरथ कालेले, श्याम दलाल, आयुष्मान कालेले, सृजन दंडवते, गौरिश बापना ने सचिन तेंदुलकर का सूत माला, शाल- श्रीफल और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। अध्यक्ष काले ने सचिन को महाराष्ट्र मंडल के 90 वर्षों का इतिहास बताया और मंडल के प्रकल्पों, विभिन्न समितियों और महिला मंडलों की गतिविधियों की जानकारी दी। जिसे सुनकर मास्टर ब्लाटर सचिन तेंदुलकर काफी प्रभावित हुए।

अनिल कालेले ने सचिन को महाराष्ट्र मंडल आने का निमंत्रण देते हुए बताया कि पहले भी सुनील गावस्कर, अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर जैसे अनेक अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम किक्रेट खिलाड़ी यहां आ चुके हैं। सचिन ने मंडल के बारे में प्रतिनिधियों की बातें सुनकर आश्चर्य मिश्रित खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रविवार को फाइनल मैच और उससे पहले की तैयारियों को लेकर व्यस्तता के कारण इस समय महाराष्ट्र मंडल आना संभव नहीं हो पाएगा। लेकिन वे अपने अगले रायपुर विजिट में महाराष्ट्र मंडल जरूर आना चाहेंगे। प्रसन्न निमोणकर ने सचिन को काफी व्यस्तता के बीच स्टेडियम परिसर में ही समय देने के लिए आभार माना।

No comments