Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, March 18

Pages

ब्रेकिंग
latest

व्यावसायिक शिक्षा में घपलेबाजी, नियमों को ताक पर रखकर बांटा गया काम

  रायपुर। समग्र शिक्षा के तहत व्यावसायिक शिक्षा योजना को अफसरों की मनमानी और नियमों की अनदेखी ने कठघरे में खड़ा कर दिया है। एनजीओ और निजी ...

 

रायपुर। समग्र शिक्षा के तहत व्यावसायिक शिक्षा योजना को अफसरों की मनमानी और नियमों की अनदेखी ने कठघरे में खड़ा कर दिया है। एनजीओ और निजी कंपनियों को मनमाने ढंग से काम सौंपने का मामला उजागर हुआ है, जिसमें न निविदा निकाली गई, न कोई प्रक्रिया अपनाई गई। गुरुग्राम की ‘स्किल ट्री’ और मुंबई की ‘इंडस एडुट्रेन’ कंपनियों को 121 स्कूलों में प्रशिक्षक नियुक्ति का ठेका सौंप दिया गया। जबकि नियमानुसार भर्ती करने के तर्क पर पूरे शिक्षा सत्र में 652 नए स्कूलों में प्रशिक्षकों की भर्ती टाल दी गई।

No comments