रायपुर में एक बोरिंग ट्रक हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गई है। इस घटना से ट्रक के ऊपर सो रहे 17 साल के नाबालिग मजदूर की करंट लगने से मौत हो ...
रायपुर में एक बोरिंग ट्रक हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गई है। इस घटना से ट्रक के ऊपर सो रहे 17 साल के नाबालिग मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है। करंट का झटका इतना जोरदार था कि उसकी लाश ऊपर से नीचे जमीन पर आ गिरी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पठारीदीह उरला चौक के पास की है। 26 मार्च को रात 11:30 के करीब यहां पर बोर खुदाई का काम हो रहा था। ट्रक के ऊपर से गई हाई टेंशन बिजली लाइन गई हुई थी। ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक ट्रक वहां पर खड़ी की। काम करने के दौरान बोर का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशन बिजली वायर से टकरा गया। इस दौरान ट्रक के ऊपर एक 17 साल का नाबालिग मजदूर आकाश कुमार उसेंडी सो रहा था। वह बालोद का रहने वाला था। हाई टेंशन वायर से टकराते ही पूरे ट्रक में करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकाश आ गया। तेज करंट के झटको से उसकी मौत हो गई और लाश ट्रक के नीचे गिर गई। इस घटना के बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान एक अन्य मजदूर जो नीचे पानी पी रहा था उसे भी करंट लगा जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
No comments