Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 22

Pages

ब्रेकिंग

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर इनाम का एलान

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। बोर्ड की तरफ ...

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। बोर्ड की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। यह पैसा खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों में बंटेंगा। बता दें, कप्तान रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया और लगातार चार जीत के साथ फाइनल जगह पक्की की। फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी। इस बीच आईपीएल से खबर है कि आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से रविवार, 23 मार्च को होगा। इस मैच मे कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर सूर्य कुमार यादव कप्तान करेंगे। आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की वजह पिछले साल लगा 1 मैच का प्रतिबंध है। दरअसल, आईपीएल 2024 के आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से हुई थ। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस का ओवर रेट कम पाया गया था। मतलब, मुंबई को अपने निर्धारित ओवर फेंकने में तय समय से ज्यादा वक्त लगा। यही कारण है कि कप्तान हार्दिक पर मैच फीस का 30% जुर्माना भी लगाया गया था, क्योंकि उनकी कप्तानी में पिछले साल ऐसा तीसरी बार हुआ था। साथ ही हार्दिक पर एक मैच का बैन भी लगा था। हार्दिक ने मुंबई में एमआई की प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सूर्या टीम इंडिया की अगुवाई भी करते हैं। जब मैं नहीं होता हूं, तो वह इस फॉर्मेट (टी-20) में आदर्श विकल्प होते हैं। 

No comments