नयी दिल्ली । शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने शनिवार को कहा कि मैं महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया खाते ‘एक्स’ को संचालि...
नयी
दिल्ली । शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने शनिवार को कहा कि मैं महिला दिवस पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया खाते ‘एक्स’ को संचालित कर
रोमांचित हूं, और मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। वैशाली ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया मंच एक्स को संचालित करते हुए
लिखा, वणक्कम! मैं शतरंज खिलाड़ी वैशाली हूँ और महिला दिवस पर मैं हमारे
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी के सोशल मीडिया खाता संचालित करने को लेकर लिए
रोमांचित हूँ। जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, मैं शतरंज
खेलती हूँ और मुझे कई टूर्नामेंटों में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व
करने पर बहुत गर्व है।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं अपनी फिडे
रैंकिंग में और सुधार करना चाहती हूँ और अपने देश को और गौरवान्वित करना
चाहती हूँ। शतरंज ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं अपने पसंदीदा खेल में और
अधिक योगदान देने के लिए तत्पर हूँ। इसी भावना से, मैं युवा लड़कियों से
कहना चाहती हूँ कि उनका जिस भी खेल में मन लगता है उसे अपनाएँ। खेल सबसे
अच्छे शिक्षकों में से एक है।” उन्होंने कहा, “मेरे पास माता-पिता और
भाई-बहनों के लिए भी एक संदेश है- लड़कियों का समर्थन करें। उनकी क्षमताओं
पर भरोसा करें और वे कमाल कर देंगी। मेरे जीवन में, मुझे थिरु रमेशबाबू और
थिरुमति नागलक्ष्मी जैसे सहायक माता-पिता मिले हैं। मेरे भाई, आर
प्रग्गनानंद और मेरे बीच भी बहुत करीबी रिश्ता है। मुझे बेहतरीन कोच, टीम
के साथी मिलने का सौभाग्य भी मिला है और निश्चित रूप से मैं विश्वनाथन आनंद
सर से बहुत प्रेरित हूँ।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज का भारत
महिला एथलीटों को बहुत समर्थन देता है, जो बहुत उत्साहजनक है। महिलाओं को
खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने से लेकर उन्हें प्रशिक्षण देने और
उन्हें पर्याप्त खेल अनुभव देने तक, भारत जो प्रगति कर रहा है वह असाधारण
है।” उल्लेखनीय है कि आज महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी
प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पहले ही ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की थी। जिसमें
उन्होंने लिखा, “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी
सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है, जो हमारी
योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया था, मेरे सोशल
मीडिया खाता उन महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे जो विभिन्न क्षेत्रों
में अपनी छाप छोड़ रही हैं।” इस वादे को पूरा करते हुए शनिवार को वैशाली ने
प्रधानमंत्री के ‘सोशल मीडिया मंच एक्स’ के संचलान की कमान संभाली।
No comments