बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले युवक ने किराए पर कार लेकर उसे दूसरे के पास बेच दिया। इधर, कार मालिक को किराया भी नहीं दिया। बाद...
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले युवक ने किराए पर कार लेकर उसे दूसरे के पास बेच दिया। इधर, कार मालिक को किराया भी नहीं दिया। बाद में पता चला कि युवक ने कई लोगों के नाम पर कार और अन्य वाहन फाइनेंस कराए हैं। इसके बार कार का लोन जमा नहीं कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कस्तूरबा नगर निवासी प्रफुल्ल मिश्रा ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के आकाश श्रीवास्तव (32) ने उनसे कार किराए पर ली थी। शुरुआत के दो महीने तक उसने किराया दिया। इसके बाद उसने चेक दिया।
No comments