अंबिकापुर। उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। विक्षोभ के प्रभाव से कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। आकाशीय बिजली...
अंबिकापुर।
उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। विक्षोभ के प्रभाव से कई
क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से एक
व्यक्ति की मौत हो गई है। एक व्यक्ति झुलस गया है। बलरामपुर जिले के शंकरगढ
और बलरामपुर जिले के सीमावर्ती लहसुनपाट में शुक्रवार सुबह जमकर ओलावृष्टि
हुई। करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि के बाद लहसुनपाट का इलाका बर्फ की
सफेद चादरों से ढंका नजर आया।ओले सड़क, खेत खलिहान में बिछ गए। ओलावृष्टि
के कारण लहसुनपाट का नजारा कश्मीर की तरह नजर आने लगा। ओलावृष्टि एवं बारिश
के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बलरामपुर के कुछ अन्य इलाकों में भी ओले
गिरे हैं और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ में गुरुवार
से मौसम का मिजाज बदला है। बलरामपुर सहित सरगुजा जिले के कई इलाकों में
छिटपुट बारिश हुई थी। अगले 24 घन्टे मौसम विभाग ने संभाग के कई स्थानों पर
बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। गुरुवार शाम को बारिश के
दौरान बलरामपुर जिले के गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान
(60) की मौत हो गई एवं उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया। दोनों चादों
के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। मौसम खराब होने पर वे झोपड़ीनुमा घर में
बारिश से बचने रुके थे। इसी दौरान गाज गिरने से दोनों चपेट में आ गए। जिन
इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां आम, महुआ के साथ सब्जी की फसलों को
नुकसान हुआ है। इन दिनों महुआ के फूल से पेड़ लदे हुए हैं। ओलावृष्टि से
महुआ को बड़ा नुकसान हुआ है। यह ग्रामीण आजीविका का बड़ा साधन है। ओले गिरने
से आम के बौर को भी नुकसान हुआ है। बारिश से गेंहूं की फसल को फायदा है,
लेकिन जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है वहां गेहूं के साथ सब्जी की फसल
को भारी नुकसान होने का अनुमान है।
No comments