रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक भर्ती और पदोन्नति नियम 2019 में बदलाव कर दिव्यांग बच्चों के लिए खास टीचर्स (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती...
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक भर्ती और पदोन्नति नियम 2019 में बदलाव कर दिव्यांग बच्चों के लिए खास टीचर्स (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती शुरू कर दी है। इसके लिए ‘स्पेशल एजुकेटर’ के पद को मंजूरी दे दी गई है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए कैंडिडेट्स को रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से मान्यता प्राप्त कोर्स करना जरूरी होगा। प्राइमरी टीचर- D.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो और रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हो। अपर प्राइमरी टीचर- B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो और रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हो। सेकेंडरी टीचर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी या म्यूजिक में) और B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स। राज्य में पहली बार दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इससे स्पेशल बच्चों के लिए सरकार स्कूलों में पढ़ाई आसान होगी। अभी भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत गाइडलाइन जारी होना बाकी है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
No comments