बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में चल रहे जुआरियों के फड़ पर दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआर...
बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में चल रहे जुआरियों के फड़ पर दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 13 हजार 20 रुपये, आठ मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया है। कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बतया कि पुलिस को बेलगहना क्षेत्र के सिरहा जंगल में जगह बदल-बदल कर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर सभी आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से रुपये, मोबाइल व बाइक जब्त कर ली। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।
No comments