बेंगलुरु । शीर्ष क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लियम लिविंगस्टन (54),जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की दमदार पारियों की मदद से...
बेंगलुरु । शीर्ष क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के
बाद लियम लिविंगस्टन (54),जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की दमदार
पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बुधवार को इंडियन
प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ
विकेट पर 169 रनो का स्कोर खड़ा किया। कोहली को देखने आये प्रशंसकों को आज निराशा हाथ लगी। चौका लगा कर खाता
खोलने वाले कोहली अरशद खान की लेग स्टंप पर गिरी बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद को
पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग के पास प्रसिद्ध कृष्णा के
हाथों लपके गये। उनके आउट होते ही दर्शक दीर्घा पर सन्नाटा छा गया।
No comments