बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब पार्टी के बाद एक युवक की बाइक से गिरकर मौत हो...
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,
जहां शराब पार्टी के बाद एक युवक की बाइक से गिरकर मौत हो गई, जबकि उसके
साथी ने सदमे में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तखतपुर थाना
क्षेत्र के ग्राम गुनसरी की है. यह हादसा उस समय हुआ, जब नवरात्रि की
अष्टमी पर पूरा गांव उत्सव की तैयारियों में जुटा था और इस दुखद घटना ने
पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, रतनपुर निवासी
विजय मरकाम (33 वर्ष) अपने पिता के साढ़ू अशोक मरकाम के घर शादी के लिए
लड़की देखने ग्राम गुनसरी आया हुआ था. 4 मार्च की रात करीब 9 बजे वह गांव
के ही युवक होरीलाल गोड़ के साथ डेम के पास शराब का सेवन कर रहा था. शराब
पीने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी अत्यधिक नशे में होने के कारण
होरीलाल अचानक गिर पड़ा. गिरने से उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं.
जब तक 108 एंबुलेंस पहुंचती, तब तक होरीलाल ने दम तोड़ दिया.
अपने
दोस्त की मौत से सदमे में आए विजय मरकाम ने इस घटना को दिल से लगा लिया. वह
गांव से दूर जाकर एक पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुबह
जब गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत तखतपुर थाना पुलिस
को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के
लिए भेज दिया है.
मृतक विजय मरकाम की शादी की तैयारियां घर में चल
रही थी. वह लड़की देखने आया था, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
किसी को भी अंदाजा नहीं था कि जो युवक घर बसाने की उम्मीद लेकर आया है, वह
अगले ही दिन इस दुनिया को अलविदा कह देगा. फिलहाल, दो युवकों की मौत से
पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
No comments