रायपुर. छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय दबाव के चलते मौसम ने करवट ली है. बीते दिन प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर ब...
रायपुर.
छत्तीसगढ़ में चक्रवातीय दबाव के चलते मौसम ने करवट ली है. बीते दिन
प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश हुई.
इससे दिन की चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली. आज भी रायपुर समेत कई
जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के
कई जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना
है.
मौसम वैज्ञानकों के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र
तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इस प्रभाव से
प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मौसम ठंडा होगा. आज और कल प्रदेश में एक-दो
स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. मौसम में
बदलाव के चलते आगामी 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की
गिरावट की संभावना है, जिसके बाद तापमान में दोबारा बढ़ोतरी हो सकती है
प्रदेश
में सबसे अधिक तापमान 39.0°C राजनांदगांव में रहा, जबकि सबसे कम तापमान
20.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर
हल्की से मध्यम वर्षा हुई. बारिश के मुख्य आंकड़ों में भैरमगढ़ में 3 सेमी
और माकड़ी में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई है.
रायपुर में भी बदलेगा मौसम:
बीते
दिन राजधानी में दिन का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान
25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और
मौसम में ठंडा है. मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर शहर में मौसम साफ रहेगा.
इसके साथ ही अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहने की संभावना
है.
No comments