रायपुर । रायपुर के तेलघानी नाका के पास एक पेड़ पर पुलिस को लटकी हुई लाश मिली है। शुरुआती जांच पड़ताल के मुताबिक आशंका है कि व्यक्ति ने फ...
रायपुर
। रायपुर के तेलघानी नाका के पास एक पेड़ पर पुलिस को लटकी हुई लाश मिली
है। शुरुआती जांच पड़ताल के मुताबिक आशंका है कि व्यक्ति ने फांसी पर लटक
कर सुसाइड किया है। मृतक के गले में गमछा भी लपेटा हुआ मिला है। फिलहाल गंज
पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल गंज पुलिस से मिली जानकारी के
मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तेलघानी नाका चौक
के पास किनारे में खाली जगह पर एक पेड़ में व्यक्ति की लाश लटकी हुई है।
पुलिस फौरन मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद व्यक्ति की लाश को
नीचे उतारी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि व्यक्ति ने गमछा के
सहारे लटककर अपनी जान दे दी है। मृतक के पास से किसी भी प्रकार की पहचान
पत्र नहीं मिला है। न इसके शरीर में कोई भी चोट के निशान है। पुलिस को
आशंका है कि व्यक्ति ने किसी कारण से आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस आसपास
के पुलिस थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश रही है। इसके अलावा लाश को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिससे मौत के असल वजहों का पता चल
सके।
No comments