Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, April 26

Pages

ब्रेकिंग
latest

चाचा ही निकला दुष्कर्म का आरोपी

भिलाई। रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर उरला में एक साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोपी उसका चाचा ह...

भिलाई। रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर उरला में एक साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोपी उसका चाचा ही है। अभी तक पुलिस मौके पर सबूतों और पूछताछ में आरोपी के वारदात को स्वीकार करने के आधार पर अपनी जांच के सही होने का दावा करती रही, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट ने दावे को सही कर दिया है।डीएनए रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाला उसका चाचा ही है। 

मामले पर जमकर हुई थी राजनीति

   बता दें कि बीते 6 अप्रैल रामनवमी की सुबह ओम नगर उरला निवासी साढ़े छह साल की बच्ची अपने घर से नौ कन्या भोज के लिए तैयार होकर निकली थी। वो अपने घर से पहले अपने चाचा के घर गई थी, जहां पर उसे आखिरी बार 10:30 बजे तक देखा गया था। उसके बाद से बच्ची लापता हो गई थी। रात में करीब 8 बजे आरोपी के घर के बगल में खड़ी बादल नाम के युवक की कार में बच्ची की लाश मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने बच्ची के चाचा को गिरफ्तार किया था। आरोपी चाचा की गिरफ्तारी के बाद बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए सीबीआइ जांच की मांग शुरू कर दी थी। उसके बाद राजनीति भी शुरू हो गई थी। पुलिस ने आरोपी चाचा सहित तीन लोगों के सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था।

आरोपी चाचा का डीएनए हुआ मैच

बच्ची के प्राइवेट पार्ट से मिले बायोलाजिकल एविडेंस के साथ डीएनए प्रोफाइलिंग कराई गई। आरोपी चाचा का डीएनए मैच हुआ है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जांच पूरी कर जल्द ही न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा, जिससे फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई हो।
आरोपी के अंडरवियर पर भी मिले थे खून के धब्बे

डीएनए रिपोर्ट के अलावा पुलिस के पास एक मजबूत साक्ष्य है। आरोपी के घर से पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं। आरोपी के अंडरवियर पर भी खून लगा मिला है। पुलिस ने उन्हें भी जब्त किया है। ये भी एक मजबूत साक्ष्य है, जो आरोपी को सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभाएगा।
आरोपी चाचा का सैंपल हुआ मैच

चिराग जैन, सीएसपी दुर्ग ने कहा कि हमने आरोपी सहित तीन लोगों के सैंपल को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजा था, जिसमें आरोपी चाचा का सैंपल मैच हुआ है। अब उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments