Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, April 12

Pages

ब्रेकिंग
latest

सीएम खुद लेंगे आवेदकों से समस्याओं और निराकरण की जानकारी

  रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार शुरू होगा। तीन चरणों में होने वाले इस तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक होगा। मुख्यमं...

 

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में 8 अप्रैल से सुशासन तिहार शुरू होगा। तीन चरणों में होने वाले इस तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए ‘सुशासन तिहार-2025’ के आयोजन के निर्देश दिए है। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक जिले की परंपराओं, आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुसार नवाचार भी किए जा सकते हैं, जिससे यह तिहार अधिक जनोपयोगी और प्रभावशाली बने। सीएम साय ने कहा कि वे स्वयं, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव एवं राज्य शासन के अधिकारी भी कुछ शिविरों में शामिल होंगे तथा वहां आवेदकों से भेंटकर उनकी समस्याओं और निराकरण की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस तिहार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। आवेदन लेने, उनकी प्रविष्टि, मॉनिटरिंग एवं समाधान प्रक्रियाओं के लिए समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी जिला कलेक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तिहार में स्थानीय सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। प्रभारी मंत्रीगण, प्रभारी सचिव भी अपने स्तर पर यह प्रक्रिया अपनाएंगे।


No comments