Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, April 6

Pages

ब्रेकिंग

छत्तसीगढ़ का ईसाई संगठन अब देशभर में चलाएगा गो हत्या रोकने और गायों को बचाने की मुहिम

   रायपुर। ईसाई संगठन के द्वारा सौहार्द्रपूर्ण संबंध स्थापित करने की छत्तीसगढ़ से शुरू हुई मुहिम अब देशभर में चलेगी। द चर्च ऑफ नार्थ इंडिय...

 

 रायपुर। ईसाई संगठन के द्वारा सौहार्द्रपूर्ण संबंध स्थापित करने की छत्तीसगढ़ से शुरू हुई मुहिम अब देशभर में चलेगी। द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) के निदेशक जनसंपर्क प्रांजय मसीह ने बताया कि पिछले वर्ष शुरू हुई गोधन रक्षण एवं संरक्षण जैसी पहल को अब देश के अन्य राज्यों में ले जाने के प्रयास हो रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में चर्च की जमीनों पर गोशाला स्थापित करने की योजना पर काम हो रहा है। इससे पहले सहायक प्राध्यापक रहे मो. फैज खान ने भी गायों की रक्षा का संकल्प लिया था। वे 2012 में नौकरी छोड़कर इस अभियान से जुड़ गए थे।

No comments