Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, April 13

Pages

ब्रेकिंग

रायपुर में रामनवमी पर मांस-मटन की बंद रहेंगी दुकानें, राम मंदिर में होगी भव्य आतिशबाजी

  रायपुर । रायपुर में रविवार को रामनवमी पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दुक...

 

रायपुर । रायपुर में रविवार को रामनवमी पर नॉनवेज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दुकानें खुली रहने पर सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राम मंदिर में राम नवमी के लिए भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। दरअसल, रामलला के जन्मोत्सव को लेकर मठ-मंदिरों में विशेष तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दूधाधारी मठ में 440 किलो और जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुआ का भोग तैयार किया जा रहा है। दूधाधारी मठ के राजेश्री महंत बताते हैं कि, बालाजी स्वामी और राघवेंद्र सरकार को मालपुआ अतिप्रय है। उन्हें भोग अर्पित करने के अगले दिन मालपुआ बांटा जाएगा। वहीं, दोनों ही मठों में भगवान का स्वर्ण शृंगार किया जाएगा। पुरानी बस्ती क्षेत्र स्थित जैतुसाव मठ 200 साल पुराना है। यहां अंग्रेजों के समय से मालपुआ बनते आ रहा है। इस बार भी 1100 किलो मालपुआ तैयार किए जा रहे हैं। लकड़ी के चूल्हे पर इसे धीमी आंच पर बनाया जाता है। मालपुआ बनाने के लिए गेहूं आटे में काली मिर्च, सौफ, शक्कर समेत कई मिश्रण के घोल को घी में बनाया जाता है। इसके बाद एक बड़े से कमरे में धान के पुआल (पैरा) पर मालपुए को सुखाया जाता है, जिससे एक्स्ट्रा घी बाहर निकल जाए। इसके बाद इसे सुरक्षित सीता रसोई नाम की एक रसोई में रखा जाता है। VIP रोड़ स्थित श्रीराम मंदिर में कल 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उसके बाद भगवान राम का रुद्राभिषेक और सवा मन भोग भी लगाया जाएगा। दोपहर 1 बजे भंडारा और शाम 7 बजे महाआरती के बाद 7.30 बजे भव्य आतिशबाजी की जाएगी। रामनवमी के मौके पर वीआईपी रोड़ स्थित राम मंदिर के अलावा शहर के अलग-अलग मोहल्ले से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। राम मंदिर के साथ कई जगह हनुमान मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया है।

No comments